हरियाणा के पानीपत शहर की गोपाल कॉलोनी स्थित एक कंबल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से निकल रहे धुएं से भीतर आग लगने का पता लगा। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने करीब साढ़े 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कुछ काबू पाया। लेकिन दमकल पूरी तरह से आग को बुझाने में जुटी हुई है।
आगजनी में हुआ आर्थिक नुकसान मिली जानकारी के अनुसार काबड़ी रोड पर गोपाल कॉलोनी में ड्रीम फर्निशिंग कंबल फैक्ट्री है। पिछले कई सालों से ये फैक्ट्री यहां पर संचालित है। फैक्ट्री का मालिक अमित है। जोकि मॉडल टाउन निवासी है। रविवार सुबह करीब 9 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर जब मालिक मौके पर पहुंचा, तो अपने तौर पर आग लगने के कारणों का पता लगा। जिस दौरान पता लगा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने कई चक्कर लगाकर आग को नियंत्रण में किया। गनीमत रही कि आगजनी से फैक्ट्री में किसी तरह की जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन आग में काफी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पानीपत में कंबल फैक्ट्री में लगी भीषण आग:शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने लिया विकराल रूप; भीतर नहीं था कोई कर्मचारी, नुकसान का आंकलन नहीं
1