पानीपत में एक प्राइवेट कॉलेज के सामने हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा थाना इसराना क्षेत्र के गांव बुआना लाखु में हुआ। युवक बाइक पर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह एक और बाइक से टकरा गया। जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार गढ़ी उजाले खान निवासी सागर अपने परिवार से मिलने के लिए मोटरसाइकिल पर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सागर की बाइक सामने से आ रही बुआना लाखु निवासी आशीष की मोटरसाइकिल से टकरा गई। हादसे में सागर की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायल आशीष को पीजीआई खानपुर पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी भी मौत हो गई। सागर पिछले 8 साल से अपनी बहन के घर गांव शाहपुर में रह रहा था और पास की एक कंपनी में काम करता था। वह रोजाना रात को बहन के घर लौट आता था। शुक्रवार को वह अपने परिवार से मिलने गढ़ी उजाले खान जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। थाना इसराना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मामला दर्ज कर लिया है।
पानीपत में कार की टक्कर से दो युवकों की मौत:बाइक दूसरी मोटरसाइकिल से टकराई, ड्राइवर मौके से फरार
2