हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के गांव लाखु बुआना के पास एक तेज रफ्तार मारूति सुजुकी कार ने पीछे से आई-10 गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में आई-10 गाड़ी संतुलन खोकर पेड़ से जा टकराई। जिससे उसके चालक युवक की मौत हो गई। हादसा करने वाली गाड़ी पर करनाल का नंबर था। जिसका चालक हादसे के बाद फरार हो गया। मामले की शिकायत मृतक के चाचा ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। चाचा की गाड़ी से आगे चल रहा था भतीजा इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में वीरेंद्र ने बताया कि वह गांव ढुराना, जिला सोनीपत का रहने वाला है। 1 जून को वह अपने गांव से बारात में गांव त्योडी जिला सोनीपत गया था। उसका भतीजा रविंद्र भी अपनी दूसरी गाड़ी में सवार होकर बारात पहुंचा था। जब वे वापस अपने गांव की ओर जा रहे थे, तो भतीजा उसकी गाड़ी से आगे की ओर चल रहा था। पानीपत के गांव लाखु बुआना से पूठर रोड पर जाते वक्त अचानक करनाल नंबर की एक मारूति कार तेज गति से चलाता हुआ आया और भतीजे रविंद्र की गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से भतीजे का संतुलन बिगड़ और गाड़ी पेड़ से जा टकराई। जिससे उसे गंभीर चोट लगी। आनन-फानन में उसे एनसी मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पानीपत में कार ने पीछे से मारी टक्कर:दूसरी गाड़ी पेड़ से जा टकराई, युवक की मौत, बारात से लौट रहा था वापस सोनीपत
7