पानीपत के इसराना उपमंडल स्थित ब्राह्मण माजरा में एक मजदूर परिवार का 20 वर्षीय बेटा घर से लापता हो गया। बिहार के नवादा जिले से मजदूरी करने आए रामकुमार माझी ने इसराना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है। पिता रामकुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कुछ दिन पहले ही बिहार से यहां आए थे। उनका बेटा राहुल मानसिक रूप से कमजोर है, इसलिए वे उसे कभी अकेला नहीं छोड़ते थे। राहुल भी उनके साथ मजदूरी करता था। घर लौटे तो लापता मिला बेटा 4 जुलाई को राहुल घर पर रुका था। माता-पिता गांव में मजदूरी के लिए गए थे। दोपहर में जब वे खाना खाने घर लौटे तो राहुल वहां नहीं था। परिवार ने आसपास के इलाके में उसकी तलाश की। पूरा दिन इंतजार करने के बाद भी जब राहुल का कोई पता नहीं चला, तब उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर राहुल की तलाश शुरू कर दी है।
पानीपत में घर से युवक लापता:काम पर गए मां-बाप, वापस लौटे तो गायब मिला बेटा, बोले-मानसिक रूप से कमजोर था
3