पानीपत जिले के मतलौडा क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी थर्मल के गांव आसन खुर्द से एक 20 वर्षीय युवती 7 जुलाई को अचानक घर से लापता हो गई। युवती के पिता मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पिता की शिकायत पर पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को भी लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों को तलाश पर नहीं लगा सुराग जानकारी के अनुसार पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर समाज में कुछ अच्छा करने लायक बनाया था। उनकी बेटी मोहल्ले में एक साधारण लड़की के रूप में जानी जाती थी। लड़की के गायब होने के बाद परिवार ने उसे कई जगहों पर खोजा। पानीपत बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी तलाश की गई, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस इसके बाद परिवार ने पुलिस चौकी थर्मल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। इस तरह की घटनाओं में वृद्धि के कारण माता-पिता अपनी बेटियों को बाहर भेजने से डर रहे हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि डिजिटल युग में मोबाइल फोन के बढ़ते प्रयोग से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं।
पानीपत में घर से लड़की लापता:परिजनों को बिना बताए मकान से निकली, तलाश पर नहीं लगा कोई सुराग
1