पानीपत के मतलौडा में CIA-3 पुलिस टीम ने शुक्रवार को 7 साल पुराने शराब ठेका चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जींद जिले के खेड़ा खेमावती गांव के रहने वाले दीपक और मोनू हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने 2018 में उरलाना कलां के पास गोहाना-सफीदों रोड पर स्थित शराब ठेके से चोरी की थी। आरोपियों ने ठेके में पाड़ लगाकर एक इनवर्टर, एक बैटरी और अंग्रेजी व देसी शराब की बोतलें चुराई थीं। बाइक पर घूम रहे थे आरोपी CIA-3 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि दो युवक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर अदियाना मोड पर संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। कैश और बाइक जब्त आरोपियों के पास से 2 हजार रुपए नकद और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह मामला 2018 में ठेके के कर्मचारी सुखबीर सिंह ने थाना मतलौडा में दर्ज कराया था। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पानीपत में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार:7 साल पहले ठेके से चुराई शराब, बाइक पर घूम रहे थे; सूचना पर पुलिस की रेड
2