पानीपत जिले की सीआईए टू पुलिस टीम ने गांव डाडोला में खेत से बिजली की तार चोरी करने के तीन आरोपियों को सोमवार शाम को सिवाह बस अड्डे के नजदीक से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान महादेव कॉलोनी के रिजवान, आसिफ व जगदीश कॉलोनी के सरफराज के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों काे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक सिवाह बस अड्डे के नजदीक पीर बाबा के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू किया। पूछताछ में वारदात कबूली पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान रिजवान पुत्र रफीक, आसिफ पुत्र इरफान महादेव कॉलोनी व सरफराज पुत्र शमशेर जगदीश कॉलोनी के रूप में बताई। तीनों आरोपियों ने 17 जून की रात डाडौला गांव के खेतों में एक ट्यूबवेल से करीब 75 फुट लंबी बिजली की तार चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में डाडौला के रामचंद्र की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। युवक की जेब से नकदी निकाली पूछताछ में आरोपी रिजवान ने उक्त वारदात के अतिरिक्त 27 जुलाई को सिवाह बस अड्डा पर बस में चढ रहे एक युवक की जेब से 6 हजार रूपए चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मनमोहन नगर के सतीश पुत्र ओम प्रकाश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। तीनों आरोपी नशे के आदी प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह नशा करने के आदी है। तीनों आरोपियों ने चोरी की तार राह चलते अज्ञात कबाड़ी को 5 हजार रूपए में बेचकर कुछ पैसे शराब पार्टी में खर्च कर दिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से बचे 3400 रूपए बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
पानीपत में टयूबवेल की तार चुराने वाले तीनों आरोपी काबू:बस स्टैंड के पास घूम रहे थे, तलाशी में 3400 की नकदी बरामद
3