पानीपत नगर निगम में ड्रेन 1 की सफाई के लिए लगाए गए टेंडर में गड़बड़झाला सामने आने के बाद निगम के XEN गोपाल कलावत की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। इसकी जांच की जा रही है। एक्सईएन के कार्यालय के पिछले एक माह की सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है।
इसके अलावा अधिकारी के पास आए सभी लोगों का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है। वहीं, अब इस तरह निगम फिर से सुर्खियों में न आए, इसके लिए नगर निगम कमिशनर की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। अब ताऊ देवी काम्पलेक्स और पालिका बाजार स्थित कार्यालयों में हर लोकेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पढ़िए, क्या है निगम कमिशनर के जारी आदेशों में
उपरोक्त विषय के संबंध में अनुरोध हैं कि नगर निगम, पानीपत के (पालिका बाजार एवं ताऊ देवी लाल काम्पलेक्स स्थित) दोनों कार्यालय में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को चेक करवाना सुनिश्चित करें कि दोनों कार्यालय में लगे हुए कैमरे चालू हालत में हो। नगर निगम के दोनों कार्यालय में पब्लिक डीलिंग वाले स्थान पर व कार्यालय के मुख्य गेट पर निगरानी के लिए कैमरे लगे हो और उक्त में एक महीने की रिकार्डिंग, डाटा बैकअप हो। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि दोनों कार्यालय में एक-एक जिम्मेदार कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए, जो कार्यालय में बार-बार आने वाले व्यक्ति की निगरानी कर सकें कि वह किस कार्य के लिए कार्यालय के बार-बार चक्कर लगा रहा है और किस अधिकारी एवं कर्मचारी के संपर्क में है।
पानीपत में टेंडर घोटाले के बाद निगम में सख्ती:दोनों कार्यालयों में तत्काल लगेंगे सीसीटीवी कैमरे; अधिकारी-कर्मचारियों से मिलने वालों पर रहेगी निगरानी
7