हरियाणा के पानीपत में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक-युवती नीचे गिर कर लहूलुहान हो गए। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, हादसे की सूचना राहगीरों ने तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को वहां से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। तीन बच्चों का पिता था कारोबारी
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय पवन के रूप में हुई है। वह गांव गढ़ी सिकंदरपुर का रहने वाला था। जोकि पेशे से मिट्टी ठेकेदार था। वह विवाहित था और तीन बच्चों का पिता था। वह अपने काम से सुबह घर से निकला था। दोपहर को परिजनों को पुलिस से उसके हादसे में मौत की सूचना मिली। पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेजों से उसकी पहचान की। वहीं, हादसे का शिकार हुई महिला की पहचान नहीं हो पाई है। जिसकी पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
पानीपत में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की:मिट्टी कारोबारी किसी महिला को बैठा कर जा रहा था; तीनों बच्चों के पिता की हुई शिनाख्त
2