हरियाणा के पानीपत में सिकंदरपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक क्रॉस करते वक्त एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के पास से मिले मोबाइल फोन से उसके परिजनों से संपर्क किया। शव को सिविल अस्पताल भिजवाया गय। जहां परिजनों के बयानों के आधार पर पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। रोजाना करता था रेलवे ट्रैक क्रॉस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी HC सुरजीत सिंह ने बताया कि मृतक 19 वर्षीय रमन कुमार था। जोकि बतरा कॉलोनी का रहने वाला था। उसके पिता हरि शंकर प्रसाद है। रमन 12वीं पास था। अब वह फौज की तैयारियां कर रहा था। वह रोजाना सिकंदरपुर गांव स्थित अखाड़े में अभ्यास करने जाता था। इसी क्रम में बुधवार सुबह भी वह अखाड़ा जाने के लिए निकला था। रास्ते में शॉर्टकट के लिए उसने रेलवे ट्रैक को क्रॉस करना चाहा। इसी दौरान उसने दूसरी ओर से आ रही एक ट्रेन को नहीं देखा और उसकी चपेट में आ गया। रमन चार भाई बहनों में सबसे छोटा था।
पानीपत में ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत:आर्मी की तैयारियों में जुटा था; अखाड़ा जाते वक्त कर रहा ट्रैक क्रॉस करने लगा
4