हरियाणा के पानीपत में नेशनल हाईवे 709 पर गांव कुराड़ के पास एक हादसा हो गया। जहां एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर चार दोस्त सवार थे। टक्कर लगने के बाद चारों दोस्त नीचे गिरकर अचेत हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। मौके पर एक युवक की मौत हो चुकी थी। जबकि तीन घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां वे उपचाराधीन है। 16 साल का था मृतक मिली जानकारी के अनुसार हादसा सनौली थाना क्षेत्र में हुआ है। एनएच 709 पर कुराड़ गांव के बाहर हुआ है। जहां एक बाइक सवार चार दोस्त कुराड़ गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी ट्रैक्टर के साथ टक्कर हो गई। हादसे में चार दोस्तों में से एक की मौके पर मौत हो गई। दो घायल दोस्तों के नाम उजागर नहीं जबकि तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान 16 वर्षीय अंशु के रूप में हुई है। वह गांव कुराड़ का रहने वाला था। उसके साथ उसी के गांव का रहने वाला 22 वर्षीय अमित भी है, जोकि घायल हुआ है। अंशु चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। वह ITI का छात्र था। अनिल एक विवाहित बहन का इकलौता भाई है। हादसे में घायल हुए दो अन्य युवकों की पहचान उजागर नहीं हुई है, वे गांव छाजपुर के रहने वाले है।
पानीपत में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर:मोटरसाइकिल सवार चार दोस्तों में से एक की मौत, तीन घायल; ITI छात्र था मृतक
4