हरियाणा के पानीपत में पसीना रोड स्थित फैक्ट्री से घर के लिए निकले दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पसीना खुर्द निवासी सोनू उर्फ कालू के रूप में हुई है। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने का पुलिस प्रयास करेगी। दोनों घायलों की तस्वीरें… घर से स्पेशल चाकू लेने गया था आरोपी पुलिस प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सोनू उर्फ कालू ने युवकों से मामूली कहासुनी के बाद रंजिश रख चाकू से जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया वह ई रिक्शा चलाता है। 30 जून को दो दोस्तों के साथ ई रिक्शा में पसीना रोड स्थित शराब ठेके पर आया था। ई रिक्शा शराब ठेके के नजदीक खड़ी कर वह पास में खाली जगह में पेशाब करने लगा। उसके दोस्त ठेके से शराब खरीदने लगे। तभी पास से खड़े दोनों युवकों ने उसको देख वहां पेशाब करने से मना किया। उसकी उन दोनों के साथ कहासुनी व हाथापाई हो गई। कहासुनी की रंजिश रख वह तुरंत ई रिक्शा लेकर घर गया और चाकू लेकर वापस आया। ई रिक्शा को उसने शराब ठेके से थोड़ा पहले खड़ा कर दिया और पैदल शराब ठेके के पास गया। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर चलने लगे तभी उसने चाकू से उनपर ताबड़तोड़ वार किए और मौके से फरार हो गया था। आरोपी ने बताया कि वह चाकू कुछ माह पहले ही हरिद्वार से खरीदकर लाया था।
पानीपत में दो दोस्तों को चाकूओं से गोदने वाला गिरफ्तार:खुले में शौच करने से रोकने पर की वारदात; हरिद्वार से चाकू खरीदकर लाया था, 2 दिन के रिमांड पर
2