पानीपत जिले में जमीनी विवाद के चलते शनिवार को युवक को विशेष समुदाय के बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है। युवक पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा शहर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया, परंतु युवक की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। वहीं परिजन युवक का इलाज करवाने के लिए जीटी रोड स्थित आर्टीओज अस्पताल में पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। यूपी में फसल कटवाने जा रहा था जानकारी के अनुसार गांव कुराड़ का रहने वाला रोहित हरियाणा बॉर्डर के साथ लगते यूपी के गांव मामौर में अपनी 50 बीघे जमीन से धान की फसल कटवाने के लिए जा रहा था, जो कि गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। हालांकि रोहित ने आज ही सनौली थाने से गनमैन भी लिया था, जो कि वारदात के दौरान बाइक पर 50 मीटर आगे चल रहा था। गनमैन को कुछ करने का नहीं मिला मौका वहीं जब तक गनमैन कुछ कर पाता, तब तक दोनों बदमाश वारदात को अंजाम देकर अपनी बाइक से फरार हो चुके थे। उसके बाद गनमैन और परिजन घायल युवक को लेकर सिविल अस्पताल में पहुंचे, जहां से डॉक्टरों द्वारा रेफर किए जाने पर परिजन उसे टोल प्लाजा के पास आर्टीओज अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां घायल का इलाज जारी है। इसी जमीन को लेकर हुई थी पिता की हत्या बताया जा रहा है कि रोहित के पिता देवेंद्र देशवाल ने मामौर में 2017 में 50 बीघे जमीन खरीदी थी। इसी जमीन को लेकर चाकू से हमला कर और गोली मारकर एक माह पहले रोहित के पिता बिजेंद्र सिंह की भी हत्या की गई थी। मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को पकड़ा गया, बाकी साथी अभी फरार है। इसी डर को देखते हुए पानीपत एसपी से गनमैन की गुहार लगाई थी, एसपी द्वारा थाना प्रभारी को आदेश देते हुए आज गनमैन दिलवा दिया गया था। पिता ने सरपंच चुनाव की भी तैयारी की थी रोहित के ताऊ राजेश देशवाल ने बताया कि देवेंद्र देशवाल ने यूपी के गांव ममौर में 7 एकड़ के जमीन खरीदी हुई है और 20 एकड़ के लगभग जमीन उसने ठेके पर लेकर खेती करता था। गांव के ही नदीम नाम के व्यक्ति सहित दो-तीन बदमाशों ने हत्या के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि गांव कुराड़ के देवेंद्र देशवाल ने तीन दिन पहले ही अपने फेसबुक पर गांव ममोर यूपी में सरपंच पद के चुनाव लड़ने का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वहीं इस मामले में हरियाणा और यूपी दोनों राज्यों के पुलिस जांच में जुटी हुई है। यूपी पुलिस से भी लगा चुके गुहार रोहित के ताऊ राजेश देशवाल ने बताया कि मेरे छोटे भाई की हत्या होने के बाद हमारे द्वारा यूपी पुलिस से भी गुहार लगाई गई थी कि विशेष समुदाय के लोगों को समझाया जाए, हम अपनी जमीन को बेच देंगे और यहीं हरियाणा में जमीन खरीदकर अपने परिवार का गुजारा चला लेंगे। परंतु विशेष समुदाय के लोगों द्वारा पुलिस की भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। हमारी योगी सरकार से मांग है कि हमें अपनी जमीन से फसल काटने दी जाए और जमीन को बेचने दिया जाए। यूपी पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश इस संबंध में सनौली थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि कैराना थाने के क्षेत्र में वारदात हुई है। घायल का इलाज पानीपत के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। यूपी पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पानीपत में नकाबपोश बदमाशों ने युवक को मारी गोली:जमीनी विवाद, यूपी में फसल कटवाने जा रहा था, गंभीर रूप से घायल
1