पानीपत में शनिवार दोपहर को एक ट्रक से बचने के चक्क में आई-20 कार दिल्ली पैरलल नहर में जा गिरी। कार में सवार दोनों युवक पानीपत के डीसी कार्यालय के कर्मचारी थे। हादसा समालखा के गांव नारायणा और ढोढपूर के बीच हुआ। समालखा पुलिस को दोपहर में नहर में कार गिरने की सूचना मिली। कार में साहिल (निवासी बली) और पवन (निवासी बिंझोल) सवार थे। साहिल डीसी कार्यालय में चपरासी और पवन लिफ्ट ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। दोनों दोस्त दोपहर करीब एक बजे पानीपत से कार में सवार होकर नहर की पटरी के रास्ते बली गांव जा रहे थे। पुलिस ने हाइड्रा मशीन से नहर से कार को बाहर निकाला
कार साहिल चला रहा था। अचानक सामने आए एक आइसर ट्रक को बचाते हुए उनकी कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर राहगीर इकट्ठा हो गए। राहगीरों ने पवन को तो बचा लिया, लेकिन कार चालक साहिल अभी तक लापता है। पुलिस ने हाइड्रा मशीन से नहर से कार को बाहर निकाला है। बचाए गए पवन ने बताया कि दोनों दोस्त पानीपत में शराब पीकर कार से बली गांव जा रहे थे। कार नहर में गिरने के बाद उन्होंने शीशे उतारकर बाहर निकलने का प्रयास किया। उसे नहीं मालूम कि उसे किसने बाहर निकाला। साहिल की तलाश के लिए गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
पानीपत में नहर में गिरी कार:एक युवक को राहगीरों ने बचाया, डीसी कार्यालय में कार्यरत दूसरा दोस्त लापता
3