मतलौडा क्षेत्र में 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। स्कूल जा रही छात्रा को दो युवकों ने साइकिल से गिरा दिया। मुंह कपड़े से दबाया और चाकू दिखाकर जबरन बाइक पर बैठा लिया। आरोपित छात्रा को पानीपत के मॉडल टाउन इलाके के एक होटल में ले गए, जहां दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
छात्रा को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। दोपहर करीब 2 बजे दोनों उसे मतलौडा अड्डे के पास छोड़कर फरार हो गए। डरी-सहमी छात्रा घर पहुंची और मां को आपबीती सुनाई। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। दोनों आरोपी अभी फरार हैं। साइकिल से गिराकर मुंह दबाया, चाकू की नोंक पर अगवा किया
बुधवार सुबह 7 बजे छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली थी। वह स्कूल से करीब 50 मीटर पहले ही पहुंची थी कि बाइक पर सवार दो युवक आए। दोनों ने छात्रा की साइकिल में लात मारकर उसे गिरा दिया और उसका मुंह तोलिये से दबा दिया। इसके बाद गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे बाइक पर बैठा लिया और पानीपत की तरफ ले गए। पानीपत के होटल में ले जाकर गैंगरेप, फिर धमकी देकर छोड़ा
आरोपित उसे पानीपत के मॉडल टाउन इलाके के एक होटल में ले गए। यहां दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। छात्रा ने विरोध किया तो उसे चुप रहने को कहा और चिल्लाने पर गला काट देने की धमकी दी। घटना के बाद दोनों युवक उसे बाइक पर बैठाकर दोपहर करीब दो बजे मतलौडा अड्डे के पास छोड़कर फरार हो गए। घर पहुंची तो रोती रही छात्रा, मां को सुनाई आपबीती
छात्रा किसी तरह रोते हुए घर पहुंची और मां से लिपटकर पूरी घटना बताई। परिजन तुरंत मतलौडा थाना पहुंचे और शिकायत दी। पुलिस ने छात्रा का जिला नागरिक अस्पताल में मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। छात्रा अभी गहरे सदमे में है। 15 दिन पहले भी बड़ी बेटी से की थी छेड़छाड़, दी थी धमकी
पीड़िता की मां ने बताया कि उनके पति मजदूरी करते हैं और उनके तीन बच्चे हैं। सबसे छोटी बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा है। मोहल्ले में ही साबीर और रोहन नाम के युवक रहते हैं, जो रिफाइनरी में काम करते हैं और पहले से आपराधिक प्रवृति के हैं।
15 दिन पहले उनकी बड़ी बेटी अपने भाई के साथ लाइब्रेरी जा रही थी, तब भी इन दोनों युवकों ने छेड़छाड़ की थी और बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। तब उन्होंने आरोपियों के घर जाकर शिकायत की थी, लेकिन वे लगातार परिवार को धमकाते रहे। परिजन की मांग- आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर मिले सख्त सजा
पीड़िता की मां ने पुलिस से गुहार लगाई है कि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलवाई जाए, ताकि उनकी बेटी को न्याय मिल सके और समाज में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। थाना प्रभारी बोले- दबिश जारी, जल्द करेंगे गिरफ्तारी
मतलौडा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। देर रात तक कई स्थानों पर छापेमारी की गई है। जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी होगी। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
पानीपत में नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप:बदमाशों ने चाकू की नोक पर किया अपहरण, दोपहर को अड्डे पर छोड़कर हुए फरार
1