हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने रविवार को पानीपत के इसराना विधानसभा क्षेत्र के अलुपुर गांव में बूथ नंबर 109 पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 124वां मन की बात कार्यक्रम था। मंत्री पवार ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम देशभर में सकारात्मक और रचनात्मक ऊर्जा के प्रसार का अनूठा माध्यम बना हुआ है। उन्होंने बताया कि, अब मन की बात कार्यक्रम हिंदी के अलावा पंजाबी सहित अनेक भाषाओं में भी आकाशवाणी केंद्र द्वारा प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। स्वच्छ भारत मिशन को होने वाले 11 साल पूरे : पवार पीएम मोदी ने सैनिकों, आत्मनिर्भर भारत, आजादी की लड़ाई और देश भर के किलों के बारे में बात की। मंत्री पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन की बातों को प्रभावी रूप से देशवासियों के सामने रखा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन को जल्द ही 11 साल पूरे होने वाले हैं। लेकिन इसकी ताकत और जरूरत आज भी वैसी ही है। अब लोग इसे अपना फर्ज मानते हैं, जो जनता की असली भागीदारी है।
पानीपत में पंचायत मंत्री ने सुना मन की बात कार्यक्रम:कृष्ण लाल पवार बोले- 124वां एपिसोड, रचनात्मक ऊर्जा के प्रसार का अनूठा माध्यम
1