हरियाणा के पानीपत में गुप्तचर विभाग हरियाणा की टीम द्वारा फैक्ट्री में रेड कर बांग्लादेशियों को पकड़ा है। फैक्ट्री में अवैध रूप से 16 बांग्लादेशी नागरिक रह रहे थे। बड़ी बात है कि इनमें से कुछ ने भारतीय आधार कार्ड भी बनवा लिए थे। टीम ने मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद सभी को इसराना थाना ले गई। जहां उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। बलाना गांव में टीम ने की रेड पानीपत गुप्तचर इकाई की सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग करनाल की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ इसराना क्षेत्र के गांव बलाना में स्थित शिव फाइबर टैक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इस फैक्ट्री की रिहायशी कॉलोनी में अवैध तौर पर रह रहे। 16 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। इनमें 9 पुरूष, 4 महिलाएं व 3 बच्चे शामिल है। इनमें से कुछ द्वारा अपने भारतीय आधार कार्ड भी बनवाए जाने पाए गए है। सभी बांग्लादेशी नागरिकों को थाना इसराना में ले जाया गया है। जहां आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पानीपत में पकड़े गए 16 बांग्लादेशी नागरिक:फैक्ट्री में रह रहे थे; 4 महिलाएं, 3 बच्चे भी शामिल, कुछ बनवा चुके भारतीय आधार कार्ड
8