पानीपत के समालखा में मिठाई की दुकान और घर में घुसकर हमला करने के मामले में फरार चल रहे आठवें आरोपी को सीआईए टू पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चुलकाना निवासी मनीष के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गुरुवार शाम को समालखा-चुलकाना रोड से पकड़ा। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में मनीष ने अपने सात साथियों के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। इन साथियों में राक्सेडा निवासी रोहित, चुलकाना निवासी गौरव और अनुज, समालखा कृष्णा कॉलोनी निवासी शक्ति और समीर, शास्त्री कॉलोनी निवासी अनिल और मनाना निवासी राहुल शामिल हैं। जानें क्या है मामला पीड़ित भीम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके दो बेटे हैं। उनकी गांव में मिठाई की दुकान है। एक साल पहले दुकान पर उसके पोते शुभम के साथ गांव निवासी रोहित की मामूली बात पर हाथापाई हुई थी। जिसकी उन्होंने चौकी में शिकायत दी थी। गांव के मौजिज व्यक्तियों ने राजीनामा करवा दिया था। इसके बाद रोहित उनके परिवार से रंजिश रखने लगा था। 25 जुलाई को शाम करीब 8 बजे उसका पोता शुभम व एक अन्य लड़का दुकान पर बैठे थे। तभी रोहित व अशोक अपने 20-30 अन्य साथियों के साथ लाठी, डंडे व गंडासी से लैस होकर आए और दुकान में घुसकर शुभम को पीटना शुरू कर दिया। शीशे और अन्य सामान तोड़ा आरोपियों ने दुकान के शीशे और अन्य सामान भी तोड़ दिया। दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी व बाइक को भी तोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर उसकी पत्नी कृष्णा और बेटे मोनू के साथ मारपीट की। गांव के लोगों को आता देख आरोपी हथियारों को लहराते हुए बाइकों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। कार से मारने की कोशिश
इसके करीब 10 मिनट बाद रोहित का पिता इंद्र गांव बसाडा की ओर से अपनी स्विफ्ट कार मे सवार होकर आया। लोगों ने उसको वारदात बारे बताने की कोशिश की तो उसने कार की स्पीड कर जान से मारने की कोशिश की। उसके भतीजे राजेश व गांव के अन्य कई लोगों को चोट लगी। भतीजे राजेश की टांग टूट गई। राजेश व गांव निवासी देव उर्फ गोली को इलाज के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया है। थाना समालखा में भीम सिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। दो दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी मनीष को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ करेगी। साथ ही वारदात में शामिल अन्य फरार आरोपियों के ठिकानों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी। आरोपियों से हथियार बरामद इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों ने पूछताछ में मनीष और कई अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त दो गंडासी, दो डंडे और दो बाइक बरामद की हैं। पहले गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।
पानीपत में परिवार पर हमला करने वाला गिरफ्तार:रंजिश में दुकान में घुसकर तोड़फोड़, हथियार समेत आए थे 20 हमलावर
5