पानीपत शहर में सोमवार से शुरू किए गए ऑड-ईवन का ऑटो ड्राइवर और ई-रिक्शा संचालक विरोध करते हुए नजर आए। वहीं पुलिस द्वारा जिन वाहनों की सोमवार को बारी नहीं थी और सड़कों पर दौड़ रहे थे, उन वाहनों के 10 हजार से 15 हजार तक चालान काटे गए। जिसको लेकर सभी ड्राइवर इकट्ठा होकर विधायक ऑफिस पर पहुंचे और विधायक से मिलने का प्रयास किया। ई-रिक्शा और ऑटो संचालकों ने विधायक ऑफिस के बाहर रोष जताते हुए बताया कि जिन लोगों का महीने भर कमाने के बाद भी गुजारा नहीं चल पा रहा है, वो लोग 15 दिन में कैसे गुजारा चलाएंगे। इस बीच कई बार गाड़ी भी खराब हो जाती है। शहर में कई बुजुर्ग ऐसे है, जो रोजाना थोड़े बहुत टाईम ऑटो चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे है, वो बुजुर्ग अपना घर चलाने के लिए अपनी उम्र भी नहीं देख रहे है। एक दिन यदि ऑटो खराब हो जाएगा, तो हमें चार दिन तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा। वहीं रोड पर पुलिस द्वारा ऑटो और ई-रिक्शा के चालान भी किए जाते है, 15 दिन की कमाई चालान में चली जाएगी, हमारा घर कौन चलाएगा। लोन पर ले रखा है ऑटो वहीं ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उन्होंने अपना ऑटो लोन पर लिया हुआ है। ऐसे बहुत से साथी है, जिनका लोन पर लेकर ऑटो चल रहा है, 15 दिन की कमाई में हम लोन की किस्त देंगे, बच्चों की पढ़ाई का खर्चा देंगे या घर का चूल्हा चौका चलाएंगे। प्रशासन और जिन्होंने भी इस योजना को शुरू किया है, हमें हमारे सवाल का जवाब दे दीजिए। बाजार बंद होने पर होगी चर्चा वहीं विधायक प्रमोद विज ने कहा कि हफ्ते में एक दिन बाजार बंद होने है। जिसको लेकर बाजार के प्रधानों के साथ बैठक भी की गई है। प्रधानों की भी यही राय है कि किसी एक दिन सप्ताह में बाजार बंद होना चाहिए। इसके लिए सभी बाजारों के बंद होने का अलग-अलग दिन भी निश्चित हो सकता है या फिर अलग-अलग दिनों में भी बाजार बंद किए जा सकते है। मामले को लेकर डीसी से चर्चा की जाएगी। दशहरा और दिवाली पर्व का सुझाव भी डीसी के सामने रखा जाएगा, तब जाकर निर्णय लिया जाएगा। 4 जगहों पर पार्किंग बनाने की पहल प्रशासन से बातचीत की जाएगी कि ऑटो और ई-रिक्शा खाली होने पर भी रोड पर चलते रहते है। जिसको लेकर इन्हें शहर में चार जगहों पर पार्किंग उपलब्ध करवाई जाए, ताकि उन्हें सवारी न होने की स्थिति पर वाहन न चलाने पड़े। जिसमें एक पार्किंग गोहाना रोड और जाटल रोड के बीच में उपलब्ध करवाई जाए। दूसरी पार्किंग नए बस स्टैंड से मिनी सचिवालय तक के रूट को मिलनी चाहिए। तीसरी पार्किंग सनौली रोड पर शिव चौक के पास बनाई जानी चाहिए। चौथी पार्किंग सुखदेव नगर में बनाई जानी चाहिए। जिनका इस्तेमाल सभी ऑटो और ई-रिक्शा कर सकें। हमें भी ड्राइवरों के रोजगार की चिंता-प्रमोद विज विधायक प्रमोद विज ने कहा कि हमारा मकसद वाहनों के चालान काटना नहीं है, अपितु उन्हें जागरूक कर व्यवस्था बनाने का है। हमें भी लोगों के रोजगार की चिंता है। पानीपत में सड़कों की इतनी क्षमता नहीं है। इसलिए सड़कों के चौड़ीकरण पर भी कार्य किया जा रहा है। अगर हमारा निर्णय लोगों की सुविधा के लिए गलत होगा, तो उसे समय रहते बदला भी जाएगा, ताकि लोगों को दिक्कत न हो। जिन ऑटो और ई-रिक्शा के आज चालान किए गए है, उसको लेकर अभी एसपी से बात की जाएगी।
पानीपत में पहले ही दिन ऑड-ईवन का विरोध:जिनकी बारी नहीं, उनके काटे चालान, विधायक बोले-हमारा मकसद तंग करना नहीं
6