पानीपत के पावटी गांव में ईंटों से हमला कर मां की हत्या करने के मामले में खुलासा हुआ है। बेटे ने पैसों के विवाद में मां पर हमला किया था। थाना समालखा पुलिस ने शुक्रवार शाम को आरोपी कपिल को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पूछताछ में कपिल ने बताया कि उसने अपनी मां बिरमला से पैसे उधार लेकर प्लॉट में नया मकान बनाया था। मां ने यह पैसा ब्याज पर लिया था। कपिल पैसे नहीं लौटा पा रहा था। इसी बात को लेकर मां और भाइयों के साथ उसकी कहासुनी होती रहती थी। छत पर जाकर बरसाई ईंटें 26 जून की शाम को मां बिरमला के साथ पैसों को लेकर विवाद हुआ। पिता रामबीर और भाई विकास मां का साथ दे रहे थे। गुस्से में कपिल ने छत पर जाकर ईंटें बरसाना शुरू कर दिया। एक ईंट मां के सिर में लगी और वह जमीन पर गिर गईं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना समालखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पत्नी से लड़ाई के बाद मां-भाई से झगड़ा शिकायतकर्ता रामबीर मूल रूप से यूपी के शामली जिले के असदपुर जिडान का रहने वाला है। वर्तमान में वह परिवार के साथ पावटी गांव में रह रहा है। उसके पांच बेटे और दो बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। घटना के दिन कपिल अपनी पत्नी रविता से झगड़ा कर रहा था। जब मां बिरमला और छोटा भाई विकास समझाने गए, तो कपिल ने उनके साथ भी झगड़ा किया।
पानीपत में पैसों के विवाद में मां की हत्या:कर्ज न चुका पाने पर बेटे ने छत से बरसाई ईंटें, सिर में लगने से मौत
5
previous post