पानीपत में प्लाईवुड से भरा कंटेनर डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिससे ड्राइवर घायल हो गया। हादसा समालखा में जीटी रोड पर हुआ। कंटेनर यमुनानगर से दिल्ली जा रहा था। हादसा शुक्रवार रात साढ़े 12 बजे समालखा फ्लाईओवर से पहले हुआ। ड्राइवर शिवराज सिंह बाल-बाल बच गया। कंटेनर ड्राइवर के अनुसार, भापरा मोड़ के पास सर्विस रोड से अचानक एक गाड़ी जीटी रोड पर आ गई। इस कारण डिवाइडर पर लगे पत्थर दिखाई नहीं दिए और कंटेनर टकरा गया। टक्कर से कंटेनर का टायर फट गया और अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दो महीने में पांचवां हादसा
हादसे के बाद जीटी रोड पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू किया। फिर भी रात भर वाहन धीमी गति से चलते रहे। करीब 18 घंटे बाद हाइड्रा की मदद से कंटेनर को हटाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, समालखा में जीटी रोड पर कई पेट्रोल पंप और ढाबा संचालकों ने एनएचएआई से मिलकर अवैध कट बना रखे हैं। सड़क पर कई जगह बिना रिफ्लेक्टर के पत्थर रखे गए हैं। पिछले दो महीने में यह पांचवां हादसा है। एनएचएआई ने डिवाइडर पर न तो रिफ्लेक्टर लाइट लगाई है और न ही टेप, जिससे हादसे हो रहे हैं।
पानीपत में प्लाईवुड से भरा कंटेनर डिवाइडर:टायर फटा, पलटा; ड्राइवर घायल, अचानक गाड़ी के आने से हादसा
3