पानीपत जिले के किला थाना क्षेत्र की चावला कालोनी के एक फैक्ट्री मालिक से तीन युवकों द्वारा मंथली मांगने और घर पर लाठी-डंडे से हमला करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत फैक्ट्री मालिक द्वारा किला थाना पुलिस को दी गई है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। अनजान नंबर से किया फोन जानकारी के अनुसार वार्ड-11 के राकेश बजाज ने बताया कि उसकी कुटानी रोड पर राकेश टैक्सो फेब के नाम से फैक्ट्री है। उनकी मां का पिछले दस दिन से पानीपत के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। वह बुधवार काे अस्पताल में था। रात करीब 11 बजे किसी ने अनजान नंबर से फोन कर बिना नाम बताते मिलने की बात कही। जिस पर उसने मिलने से मना कर दिया। घर के बाहर की तोड़फोड़ वहीं रात को तीन बजे राहुल व दाे अन्य युवक गली में लाठी-डंडे लेकर आए। उन्होंने उनके घर के बाहर डंडे से तोड़फोड़ की। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गई। किला थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि राकेश बजाज की शिकायत मिली है। जिसके बाद से पुलिस राकेश के संपर्क में है। उन्हें थाने में बुलाया गया है, लेकिन वे नहीं पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
पानीपत में फैक्ट्री मालिक के घर पर तोड़फाेड़:अनजान नंबर से फोन कर मांगी मंथली, मना करने पर लाठी-डंडे लेकर पहुंचे
1