पानीपत जिले के सनौली थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं राहगीरों ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवक को लेकर शहर के सिविल अस्पताल में पहुंचे और इलाज शुरू करवाया। वहीं अस्पताल स्टाफ द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। कैथल से डाडोला लौट रहा था घायल युवक के भाई सोनू ने बताया कि गांव डाडोला का रहने वाला सुरजीत जरूरी काम से अपनी बुआ के घर कैथल गया हुआ था, जो कि शुक्रवार सुबह के समय वापिस गांव डाडोला घर लौट रहा था, जैसे ही सुरजीत गांव के नजदीक पहुंचा, तो यूपी की ओर से आ रहे ट्रक ने सुरजीत की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सुरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने फोन कर हमें सूचित किया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन सोनू ने बताया कि जब तक मौके पर पहुंचे, तो सुरजीत सड़क के साइड में लेटा हुआ था और उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और मौके पर टक्कर मारने वाला ट्रक एवं उसका ड्राइवर मौजूद नहीं थे। हम सुरजीत को उठाकर सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों ने कहा कि जिस ट्रक ने सुरजीत की बाइक को टक्कर मारी है, वह काफी स्पीड में था। पुलिस ट्रक ड्राइवर को जल्द से जल्द पकड़कर उस पर कानूनी कार्रवाई करें।
पानीपत में बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर:कैथल बुआ के घर से लौटते समय हादसा, ड्राइवर फरार
4