हरियाणा के पानीपत शहर के बाजारों में आज नगर निगम का पीला पंजा पहुंचा। शहर के व्ययस्तम बाजार सलारगंज गेट और इंसार बाजार में अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे। जहां एकाएक प्रशासन ने दुकानों के छज्जे, अवैध निर्माण, थड़े तोड़ने शुरू किए। इतना ही नहीं, संजीवनी अस्पताल के गेट को भी तोड़ दिया गया। प्रशासन के पीले पंजे ने ताबड़तोड़ करीब 60 दुकानों के छज्जे, बोर्ड इत्यादि गिराए। जिसके बाद दुकानदार और प्रशासन आमने-सामने भी हो गया था। तनातनी के माहौल में मौके पर अत्यधिक पुलिस बल भी बुलाया गया। दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की। लेकिन निगम XEN गोपाल कलावत ने सख्ती में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं की। जिसके चलते दुकानदारों ने अधिकारी से 5 दिन का लिखित में समय मांगा। अब दुकानदार खुद ही अपने छज्जे, थड़े समेत अन्य तरह का अतिक्रमण हटा लेंगे। छठे दिन से फिर प्रशासन का पीला पंजा बाजारों में पहुंचेगा।
पानीपत में बाजारों में पहुंचा निगम का पीला पंजा:60 दुकानों के तोड़े छज्जे, अस्पताल का गेट भी गिराया; हंगामे के बाद दुकानदारों ने लिया 5 दिन का टाइम
1