हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से आयोजित एचटीईटी परीक्षा पानीपत जिले में आज आयोजित की जा रही है। जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिले में अलग-अलग जगहों पर 23 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए है। सुबह के समय लेवल 2 में 7082 परीक्षार्थी और शाम को लेवल 1 में 2842 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। लेवल 2 (टीजीटी क्लास ) के लिए परीक्षा का समय सुबह 10 से 12:30 तक व लेवल 1(पीआरटी) की परीक्षा का समय सायं 3 बजे से 5.30 बजे तक निर्धारित है। वहीं 23 केंद्र अधीक्षक/ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है और 5 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत प्रभाव से डयूटी पर लगाया जा सकता है। बारिश में उठानी पड़ी परेशानी वहीं वीरवार अलसुबह से हो रही बारिश के चलते परीक्षार्थियों का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें अपने परीक्षा केंद्रों तक बारिश में ही सफर तय करना पड़ा। वहीं उपायुक्त द्वारा सभी को अधिकारियों को जिम्मेदारियां से अवगत करा दिया गया है। सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण निष्ठा, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। जैमर और वीडियोग्राफी से निगरानी जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने बताया कि परीक्षा को नकल मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के निर्देशों के तहत सभी जरूरी प्रबंध किए गए है। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि ड्यूटी में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने बताया कि एंट्री के दौरान चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर व वीडियोग्राफी से निगरानी की गई थी। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन को भी वर्जित किया गया है। परीक्षा को लेकर सभी प्रबंध-उपायुक्तउपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि वीरवार को लेवल 2 टीजीटी की परीक्षा 23 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा को सफल आयोजित करने के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण है। परीक्षा में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट फ्लाइंग स्क्वायड और डीईओ फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा परीक्षा केंद्रों का दौरा किया जाएगा।
पानीपत में बारिश के बीच HTET परीक्षा:9,924 परीक्षार्थी होंगे शामिल, केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें रहेंगी बंद
1