पानीपत जिले के इसराना थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर में एक बुजुर्ग के घर में चोरी हो गई। चोरों ने घर से सोने चांदी के आभूषण और कैश चुरा लिया। वारदात को अंजाम उसे वक्त दिया गया, जब बुजुर्ग कुछ देर के लिए ही घर से बाहर गया था। वापस लौटा तो उसे चोरी होने का पता लगा। अपने तौर पर चोर की तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। वहीं क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। बुजुर्ग बोला- करीब 2 लाख का हुआ है नुकसान
इसराना थाना पुलिस को देसी शिकायत में 65 वर्षीय बलवीर सिंह ने बताया कि वह गांव शाहपुर का रहने वाला है 13 जुलाई को उसने घर पर सामान चेक किया तो उसे चोरी होने का पता लगा। उसे घर से एक सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, एक सोने की चेन और 10 हजार की नगदी नहीं मिली। उसका करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है। बलबीर ने बताया कि वह कुछ देर के लिए ही घर से बाहर गया था वापस लौटा तो उसने सामान चेक किया था। उसने अपने तौर पर चोरों का पता लगाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उसे कुछ भी पता नहीं लगा। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
पानीपत में बुजुर्ग के घर लाखों की चोरी:कुछ देर के लिए गया था बाहर, वापस लौटने पर पता लगा; सोने-चांदी के आभूषण और कैश गायब
3