पानीपत में आज यानी को मंगलवार को भिवानी में मनीषा हत्याकांड को लेकर युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला है। न्याय की मांग को लेकर मतलौडा में बड़ी संख्या में युवा इकट्ठा हुए। उन्होंने बाजार में कैंडल मार्च निकाला और पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार की कोठी की ओर कूच किया। मंत्री के कोठी पर नहीं मिलने पर युवाओं ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। थाना प्रभारी पवन कुमार ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया। प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनिवास देशवाल, गौ रक्षा दल के प्रवीण भंडारी समेत कई युवा नेता मौजूद रहे। राहुल भंडारी ने चेतावनी दी कि अगर मनीषा को न्याय नहीं मिला तो हरियाणा के युवा हाई कोर्ट का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की यह भूल है कि मनीषा ने आत्महत्या की। उन्होंने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर दोषियों को जनता के हवाले किया जाए तो उनकी सजा जनता तय करेगी।
पानीपत में मनीषा हत्याकांड पर युवाओं का प्रदर्शन:कैंडल मार्च निकालकर पंचायत मंत्री पंवार की कोठी पर कूच, बोले-दोषियों को जनता के हवाले करें
2
previous post