पानीपत में दो अलग-अलग मामलों में एक विवाहिता और एक छात्रा के लापता होने की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर ली है। दोनों लापता महिलाओं की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार मतलौडा की गुगा मेडी कॉलोनी में एक 25 वर्षीय विवाहिता अपने पड़ोसी युवक के साथ फरार हो गई। पति ने बताया कि वह युवक अक्सर उनके घर आता था। 24 मई को पत्नी अचानक घर से गायब हो गई। जब पति ने उस युवक के घर जाकर देखा तो वह भी वहां नहीं मिला। बीए सेकेंड ईयर की छात्रा लापता इसी दिन इसराना में एक और घटना सामने आई। यहां एक महिला कपड़ों की दुकान चलाती है। उसकी बीए सेकेंड ईयर में पढ़ने वाली 19 वर्षीय बेटी 24 मई को सुबह 9 बजे घर से बिना बताए चली गई। परिवार ने रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
पानीपत में महिला और छात्रा लापता:पति बोला- पड़ोसी युवक के साथ गई पत्नी, लड़की बिना बताए घर से निकली
12