हरियाणा के पानीपत शहर के मस्ताना चौक स्थित एक महिला के मकान में चोरी हो गई। चोरों ने घर से सोने के आभूषण और 50 हजार कैश चुरा लिया। बड़ी बात है कि जिस कमरे से चोरी हुई, वो घर का सबसे आखिरी का कमरा है। वहीं, परिवार का कोई न कोई सदस्य हर वक्त घर पर रहता भी है। फिर भी चोरी हो गई। मामले की शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए 39 वर्षीय महिला मोनिका ने बताया कि वह मस्ताना चौक की रहने वाली है। उसके मकान के सबसे आखिरी वाले कमरे में रखी अलमारी से कैश और सोने के आभूषण चोरी हो गए है। चोरों ने 2 तोले की अंगूठी, दो सोने की चेन, कानों की बालियों समेत 50 हजार कैश चुराया है। लेकिन इसकी घर के किसी भी सदस्य को कोई भनक नहीं लगी। उसका पौने 4 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
पानीपत में महिला के घर से लाखों की चोरी:सोने के आभूषण और कैश चुरा ले गए चोर; परिवार की मौजूदगी में घर के भीतर वाले कमरे में वारदात, केस दर्ज
5