पानीपत की एक कॉलोनी में रहने वाली मां और उसकी नाबालिग बेटी के साथ एक ही आरोपी ने रेप करने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पहले तीन बच्चों के साथ अकेली रहने वाली महिला को शादी के लिए बहलाया और फिर उससे काफी लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। महिला जब काम पर जाती थी, तो पीछे से उसकी नाबालिग बेटी को अपनी बातों में फंसाया और उससे कई बार रेप किया। मां को जब इस बारे में पता लगा, तो उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। किराए का मकान दिलवाने की बहाने शुरू किया घर आना-जाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है। जिनमें दो बेटियां व एक बेटा है। उसके घर पर फिरोज नाम का लड़का आता था। जिसने उसे कहा कि वह उसे किराए के लिए अच्छा घर दिलवा देगा। इस बहाने से उसका घर पर लगातार आना-जाना हो गया। लगातार आने-जाने के चलते उसने मेल-जोल बढ़ाया और कहा कि वह अकेली औरत है और वह उससे शादी कर लेगा और उसके बच्चों को भी संभाल लेगा। महिला उसकी बातों में आ गई। इसके बाद फिरोज ने उससे बार-बार रेप किया। इस बीच महिला अंबाला में नौकरी पर जाने लगी। जिससे बाद फिरोज ने उसकी गैर मौजूदगी में घर पर आना शुरू कर दिया। मां के बाद बेटी को बातों में फंसाया जहां उसने उसकी नाबालिग बेटी को अपनी बातों में फंसाना शुरू कर दिया। उसने उसके साथ भी रेप किया। वह बार-बार उससे रेप करता रहा। जिस बारे में मां को पता लगा तो उसने फिरोज से बातचीत की। फिरोज ने महिला को धमकी दी कि अगर वह इस बारे में किसी को भी कुछ बताएगी तो वह उसे और उसकी बेटी को जान से मार देगा। फिरोज की धमकी से परेशान होकर महिला ने अपने परिवार से बातचीत की और फिर मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
पानीपत में मां-बेटी के साथ किया रेप:एक ही आरोपी ने पहले महिला को शादी के लिए बहलाया; फिर नाबालिग को बातों में फंसा की दरिंदगी
6