पानीपत में मिठाई की दुकान और घर में घुसकर हमला करने के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से दो गंडासी और दो डंडे भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई समालखा पुलिस ने राक्सेहडा गांव में की है। मामला एक साल पुरानी रंजिश का है। 25 जुलाई को आरोपियों ने मिठाई की दुकान में घुसकर हमला किया था। पुलिस ने आज यानी गुरुवार को घटना की जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राक्सेहडा निवासी रोहित, चुलकाना निवासी गौरव और अनुज, समालखा कृष्णा कॉलोनी निवासी शक्ति और समीर, शास्त्री कॉलोनी निवासी अनिल तथा मनाना निवासी राहुल के रूप में हुई है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि पीड़ित भीम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उनकी गांव में मिठाई की दुकान है। एक साल पहले दुकान पर उनके पोते शिवम के साथ गांव निवासी रोहित की मामूली बात पर हाथापाई हुई थी। इस मामले में गांव के प्रतिष्ठित लोगों ने राजीनामा करवा दिया था। 25 जुलाई को शाम करीब 8 बजे भीम सिंह का पोता शुभम दुकान पर बैठा था। स्कूटी और बाइक को भी तोड़ दिया
तभी रोहित और अशोक अपने 20-30 अन्य साथियों के साथ लाठी, डंडे और गंडासे लेकर आए। उन्होंने दुकान में घुसकर शुभम को पीटना शुरू कर दिया। दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी और बाइक को भी तोड़ दिया।इसके बाद आरोपियों ने भीम सिंह के घर में घुसकर उनके, उनकी पत्नी कृष्णा और बेटे मोनू के साथ मारपीट की। गांव के लोगों को आता देख आरोपी हथियार लहराते हुए बाइकों पर सवार होकर भाग गए। करीब 10 मिनट बाद आरोपी रोहित का पिता इंद्र गांव बसाडा की ओर से स्विफ्ट कार में आया। लोगों ने उसे घटना के बारे में बताने की कोशिश की तो उसने कार की गति बढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम ने सोमवार की देर शाम हथवाला रोड से सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
पानीपत में मिठाई की दुकान पर हमला करने वाले गिरफ्तार:पुरानी रंजिश में हमला किया, लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की; 7 आरोपी पकड़े
3