पानीपत में सीआईए वन पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव कैथ निवासी विजय के रूप में हुई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह के अनुसार, मंगलवार शाम को पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली। एक युवक शाहपुर जवाहरा मोड पर संदिग्ध हालात में घूम रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। साथी संग ई-रिक्शा चालक से मारपीट पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने 21 जून को अपने एक साथी के साथ मिलकर बिजावा रोड पर एक ई-रिक्शा चालक से मारपीट की। इस दौरान उन्होंने चालक का मोबाइल और ई-रिक्शा की चाबी छीन ली। नशे के लिए की वारदात पीड़ित जोगिंदर ने इस मामले में थाना इसराना में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है और इसी कारण उसने यह वारदात की। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पानीपत में मोबाइल स्नैचिंग का आरोपी पकड़ा:साथी संग ई-रिक्शा ड्राइवर से मारपीट, बोला-नशे के लिए की वारदात
2