पानीपत में साइबर अपराधियों ने एक और व्यक्ति को अपना शिकार बनाया है। इसराना के निवासी एक युवक के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 57 हजार 50 रुपए निकाल लिए। उसको इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उसके मोबाइल पर बैंक से पैसे निकलने का मैसेज आया। जानकारी अनुसार, प्रवीण ने बताया कि उनका खाता इसराना स्थित एक बैंक में है। 25 जुलाई को उन्हें अपने मोबाइल पर एक मैसेज मिला, जिसमें उनके खाते से 57,050 रुपए निकलने की सूचना थी। हैरान प्रवीण ने तुरंत बैंक जाकर मामले की जानकारी ली, जहां पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। थाना इसराना पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ठग अक्सर मोबाइल पर कॉल करके या ऐप अपडेट करने के बहाने लोगों के बैंक खातों से संबंधित जानकारी हासिल कर लेते हैं और फिर उनके पैसे निकाल लेते हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन साइबर ठगों का पता लगाना मुश्किल होता है क्योंकि वे वारदात को अंजाम देने के बाद गायब हो जाते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते या कार्ड की जानकारी न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पानीपत में युवक के खाते से उड़ाए 57 हजार रुपए:मोबाइल पर मैसेज आने पर चला पता; बैंक कर्मी बोले- ये साइबर ठगी
2