पानीपत के इसराना उपमंडल में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में एक किसान और एक युवती कीटनाशक दवा के प्रभाव में आ गए। किसान जहां खेतों में फसल में जहरीली दवा का छिड़काव कर रहा था, वहीं लड़की ने खांसी की दवा के चक्कर में कीटनाशक पी लिया। दोनों की हालत गंभीर है। उनको प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहली घटना मतलौडा के इसराना क्षेत्र की है, जहां एक युवती ने भूलवश खांसी की दवा के बजाय कीटनाशक पी लिया। जानकारी के अनुसार, युवती कई दिनों से खांसी और बुखार से पीड़ित थी। सुबह करीब 4 बजे खांसी की शिकायत होने पर उसने जल्दबाजी में खांसी की दवा की जगह कीटनाशक पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को मामले की जानकारी हुई और उन्होंने तुरंत युवती को इसराना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। दूसरी घटना गांव नौल्था की है, जहां 21 वर्षीय युवा किसान लक्की सिंह पुत्र संजय सिंह अपने खेत में धान की फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। आधे खेत में छिड़काव करने के बाद कीटनाशक के प्रभाव से वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। पास में काम कर रहे परिजनों ने उसे अचेत अवस्था में पाया और तुरंत इसराना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार किसान की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कीटनाशकों के प्रयोग के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है और कहा है कि दवाइयों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाना चाहिए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
पानीपत में लड़की ने पी कीटनाशक दवा, हालत गंभीर:परिजन बोले-खांसी की दवा समझकर ली; स्प्रे करते हुए किसान भी चपेट में आया
2