पानीपत जिले में लालबत्ती चौक स्थित एक थार गाड़ी अचानक चलती हुई बंद हो गई। जिसे ड्राइवर द्वारा बार-बार स्टार्ट करने का प्रयास किया गया, लेकिन कार स्टार्ट नहीं हो पाई। जिसके चलते जीटी रोड पर लालबत्ती चौक से लेकर रेलवे रोड तक लंबा जाम लग गया और वाहन ड्राइवरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं सूचना पर ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंची। अंबाला की ओर जा रहा था युवक बता दें कि थार गाड़ी सवार युवक सोनीपत की ओर से अंबाला की तरफ जा रहा था। जैसे ही गाड़ी लालबत्ती चौक के पास मानसरोवर शोरूम के बाहर पहुंचकर अचानक बंद हो गई। जिससे युवक द्वारा बार-बार स्टार्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन कार स्टार्ट नहीं हो पाई। वहीं मामले की सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार युवक की मदद करते हुए कार को ठीक कर स्टार्ट करवाया। पुलिस बोली-मशीनरी है, ड्राइवर का नहीं कसूर वहीं थार गाड़ी के बंद हो जाने के कारण जीटी रोड पर लालबत्ती चौक से लेकर रेलवे रोड तक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। जिसके कारण वाहन ड्राइवरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने कार को ठीक करके स्टार्ट करवाकर यातायात सुचारू करवाया। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने कहा कि मशीनरी है, कहीं भी खराब हो सकती है, इसमें ड्राइवर का कोई कसूर नहीं है।
पानीपत में लालबत्ती चौक पर चलती थार हुई बंद:जीटी रोड पर लगा लंबा जाम, ट्रैफिक पुलिस तुरंत करवाई ठीक
1