हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने युवती से पैसे भी हड़पे। पूरी साजिश में युवक का परिवार भी शामिल रहा। मामले की शिकायत युवती ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रेप का केस दर्ज कर लिया है। फोन पर बात कर बढ़ाई नजदीकियां
पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि वह 20 वर्षीय है। वह अपने माता-पिता के साथ किराए पर रहती है। उसकी राधेश्याम के साथ मुलाकात हुई थी। दोनों ने आपस में फोन नंबर ले लिए। दोनों के बातचीत होने लगी। जिस दौरान राधेश्याम ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ नजदीकियां बढ़ाई। वह लगातार उसे अपने साथ होटल में ले जाने लगा और उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं आरोपी उसे कई बार घर भी बुला चुका है। वह 2 साल से उसके पैसे भी हड़प रहा है। इस पूरी साजिश में उसका परिवार भी शामिल है। शादी का झांसा देकर उसके साथ अनेकों बार रेप किया गया। लेकिन अब आरोपी शादी से भी इनकार कर गया और उसके पैसे भी नहीं लौट रहा।
पानीपत में शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप:दो साल से पैसे भी हड़प रहा; अब वायदे से मुकरा, आरोपी का परिवार भी साजिश में शामिल
2
previous post