हरियाणा के पानीपत शहर में हाइवे पर एक हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की कार ने यूपी नंबर की कार में टक्कर मार दी। हादसे में यूपी नंबर की कार में सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि उसका परिवार गंभीर रुप से घायल हो गया। सभी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की शिकायत बेटे ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में तुफैल अहमद ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के मथुरा का रहने वाला है। हाल में वह ग्रेटर नोएडा रहता है। वह प्राइवेट नौकरी करता है। 20 जून की रात करीब 9 बजे उसका बड़ा भाई फैज अहमद, मां रजिया बानो, सना सिद्धकी, ससुर फारूक अहमद व अन्य परिजन गाड़ी में सवार होकर घर से नोएडा के लिए चले थे। रात करीब 12 बजे जब वे बाबा जोध सचियार गुरुद्वारा, पानीपत के सामने पहुंचे तो वहां चंडीगढ़ साइड से एक दिल्ली नंबर की कार चालक अपनी कार को तेज रफ्तार, गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया अैर डिवाइडर को तोड़ते हुए उनकी उनकी कार में आ टकराई। हादसे में उसे व उसके परिवार के सदस्यों को काफी गंभीर चोटे आई। हादसे के बाद परिवार को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने 68 वर्षीय मां रजिया बानो को मृत घोषित कर दिया। जबकि परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज चल रहा है।
पानीपत में सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत:दिल्ली नंबर की कार यूपी नंबर की गाड़ी मे डिवाइडर तोड़कर जा टकराई; परिवार हुआ घायल
9
previous post