पानीपत शहर के दीनानाथ कॉलोनी में स्थित एक सफाईकर्मी के घर पर चोरी हो गई। चोरों ने मकान से हजारों की नकदी और लाखों की कीमत के आभूषण चुरा लिए। वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब परिवार मां की तेरहवीं के लिए गांव गया हुआ था। पड़ोसियों से ताले टूटे होने की सूचना मिलने पर परिवार वापस घर लौटा। यहां आने के बाद सामान चेक कर मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। घर का सामान बिखेर गए चोर जानकारी देते हुए कुलदीप ने बताया कि वह गीता कॉलोनी, नूरवाला का रहने वाला है। वह नगर निगम में ठेकेदार के अंतर्गत सफाईकर्मी कार्यरत है। वह शुक्रवार शाम को अपनी मां की तेहरवीं के लिए पैतृक गांव जौंधन कलां परिवार सहित गया था। वह घर के दरवाजों पर ताला लगा कर गया था। शनिवार को पड़ोसियों ने फोन पर घर के ताले टूटे होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर वे वापस लौटे। यहां उन्होंने सामान चेक किया तो चोरों ने घर से 50 हजार कैश चुरा लिया। इसके अलावा सोने के आभूषण जिनमें चेन, अंगूठी शामिल थे। इनके अलावा चांदी के आभूषण भी चोर चुरा ले गए। घर का सामान बिखेर कर चोरों ने सामान चोरी किया है।
पानीपत में सफाईकर्मी के घर लाखों की चोरी:मां की तेहरवीं के लिए गांव गया था परिवार; पड़ोसियों ने फोन पर दी ताले टूटे होने की सूचना
1