पानीपत में सरपंच ने श्मशान घाट किया खुर्द-बुर्द:एक परिवार की मांग पर बना रहा कब्रिस्तान; ग्रामीणों ने किया विरोध, बोले- दबंगाई कर रहा मुखिया

by Carbonmedia
()

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव बेगमपुर-ताहरपुर में श्मशान घाट को खुर्द-बुर्द कर वहां कब्रिस्तान बनाए जाने की तैयारी चल रही है। 900 आबादी वाले इस गांव में महज एक ही परिवार मुस्लिम समाज का है। जिनके करीब 12 सदस्य है। इस एक परिवार की सिफारिश पर सरपंच पर कब्रिस्तान बनवाने के आरोप लग रहे हैं। सरपंच के इस फैसले के विरोध में गांव एकजुट हो गया है। बुधवार को ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्‌ठे होकर लघु सचिवालय पहुंचे। जहां उन्होंने डीसी को ज्ञापन सौंप कर तत्काल कब्रिस्तान बनने पर रोक लगाने की मांग की है। लोग बोलें- सरपंच ने चुनावों में किया था मुस्लिम परिवार से वायदा जानकारी देते हुए ग्रामीण राज सिंह, पूर्व सरपंच रविंद्र, पंच रमेश, धर्मपाल, देवेंद्र, अजीत देशवाल, केला देवी, पूनम, सुनीता देवी, सुमन, कमलेश, सतबीर, राकेश ने बताया कि उनका गांव कई सदियों पुराना है। गांव में एक श्मशान घाट है। गांव में कुछ साल पहले एक मुस्लिम परिवार आया था। जिनके अब 40 के करीब सदस्य है। इस एक परिवार की सिफारिश पर गांव का सरपंच वजीर सिंह श्मशान घाट को खुर्द-बुर्द कर कब्रिस्तान बनवा रहा है। जिससे कई बार ऐसा न करने को कहा गया है, लेकिन वह नहीं मान रहा है। वहीं, लोगों का आरोप है कि गांव में आपसी भाईचारे को बिगाड़ने के लिए सरपंच एक तरफा फैसला ले रहा है। जोकि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों का आरोप है कि चुनावों में उक्त परिवार को कब्रिस्तान देने के किए गए वायदे को सरपंच बिना किसी की सहमति से निभा रहा है। सरपंच बोलें- गांव ने 2020 में सर्व सम्मति से दी थी जगह वहीं, इस बारे में सरपंच वजीर सिंह का कहना है कि 2020 में उक्त परिवार से एक बुजुर्ग महिला का देहांत हुआ था। उस वक्त परिवार ने पूरे गांव से पूछा था कि वह कहां दफनाए। तब ग्रामीणों ने उक्त परिवार को एक जगह दी थी और कहा था कि ये जगह कब्रिस्तान के लिए ही फिक्स कर देते है। इतना ही नहीं, पिछले सरपंच कविता ने भी इस जगह का प्रपोजल विभाग एवं सरकार को भेजा हुआ। जिसका ग्रांट अब आया है और इसी ग्रांट से काम करवा जा रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment