पानीपत जिले के गांव सुताना में सरपंच प्रतिनिधि को जमीन विवाद में खेत से लौटते समय घेरकर तीन गोलियां मारने वाले आरोपी अश्वनी उर्फ कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में रंजिश में गोली मारने की घटना को कबूल कर लिया है। वहीं सरपंच प्रतिनिधि की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। पहले बाइक को मारी थी टक्कर पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने बताया कि सुताना गांव की सरपंच प्रतिनिधि सोनू खेतीबाड़ी का काम करता है। वीरवार सुबह सात बजे बारिश के दौरान खेत में फसल देखने जा रहा था। वह खेत के नजदीक पहुंचा ताे स्विफ्ट कार सवारों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वह टक्कर लगते ही नीचे गिर गया। अश्वनी उर्फ कालू नीचे उतरकर उसके पेट में दो गोली और घुटने में एक गोली मार दी। वह जान बचाने के लिए गांव की टंकी की तरफ दाैड़ा। अश्वनी ने उसका पीछा किया और उन पर कई फायर किए। वह इनसे बच गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस आज पुराना औद्योगिक थाना के प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अश्वनी उर्फ कल्लू को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उसने पूछताछ में जमीन के विवाद के चलते गोली मारने की बात कबूल की है। उससे रिमांड के दौरान बाकी लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी। व्यापारी को बेची थी एक एकड़ जमीन आरोपी ने बताया कि उनके पिता ने एक एकड़ जमीन एक व्यापारी को बेच दी थी। वह जमीन सरपंच प्रतिनिधि ने खरीद ली थी। सरपंच प्रतिनिधि को मना करने के बावजूद भी उसने कोई बात नहीं मानी। पुलिस अब आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। इसके साथ इसमें दूसरे साथियों व स्विफ्ट कार की जानकारी ली।
पानीपत में सरपंच प्रतिनिधि को गोली मारने वाला काबू:पुलिस कोर्ट में पेश करेगी आज, पूछताछ में वारदात कबूली
1