3
हरियाणा के पानीपत जिले में एक व्यक्ति ने अपने साढू के घर के बाहर फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं, आरोप है कि आरोपी ने अपने अन्य साथियों संग मिलकर उसे चोट भी मारी है। घटना की सूचना कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई। मौके पर डायल 112 पुलिस टीम पहुंची। इसके बाद संबंधित थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। जहां पहुंच कर पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुलिस को मौके से गोली का खोल नहीं मिला। न ही कही पर गोली चलने का कोई निशान मिला। इतना ही नहीं, अभी शिकायतकर्ता ने कोई लिखित शिकायत भी पुलिस को नहीं दी है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।