पानीपत जिले में सब्जी विक्रेता को हनी ट्रैप में फंसाकर 1 लाख 23 हजार रूपए की जबरन वसूली करने के आरोपी को सीआईए टू पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकास नगर के धर्मवीर के रूप में हुई है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने वीरवार को आरोपी धर्मवीर को दिल्ली नांगलोई से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने नौल्था गांव के अपने साथी आरोपी सोनू, उसकी एक महिला दोस्त व अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी धर्मवीर ने बताया सोनू के साथ उसकी काफी समय से दोस्ती है। आरोपियों ने ऐसे बनाई थी योजना वहीं सोनू आपराधिक मामले में करनाल जेल में बंद था, जो दिसंबर 2024 में जेल से पैरोल पर बाहर आया था। सोनू ने उसके साथ मिलकर साजिश रची कि उसकी एक महिला दोस्त सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर घर बुलाएगी। हम उन लोगों को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मोटे पैसे वसूलेंगे। सोनू ने उसके मकान का आधा हिस्सा इस काम के लिए प्रयोग करने के लिए कहा। उसने कॉलोनी निवासी अपने एक साथी आरोपी को भी इसमें शामिल कर लिया और चारों ने मिलकर बीती 11 जनवरी को उक्त वारदात को अंजाम दिया। दोनों को 5 दिन के रिमांड पर लिया प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस ने वीरवार को आरोपी धर्मवीर को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से फरार उसके साथी आरोपी व महिला आरोपी के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी। पुलिस द्वारा गत 20 अगस्त को आरोपी सोनू व उसके एक साथी आरोपी को हनी ट्रैप के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। जानिए पूरा मामला थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में 13 जनवरी 2025 को एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह सब्जी मंडी में काम करता है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई हुई है। जहां उसकी 8 जनवरी को सन्नी कादियान नाम की आईडी पर बातचीत शुरू हुई थी। आईडी पर बात कर रही महिला ने अपना नाम तन्नू बताया था। महिला ने 11 जनवरी को उसे मिलने के लिए विकास नगर में अपने घर बुलाया। वह बाइक पर सवार होकर महिला के घर गया। महिला ने उसे एक कमरे में बैठा दिया। इसी दौरान दरवाजा खट-खटाकर एक व्यक्ति अंदर आया। जिसने फोन कर अपने एक अन्य साथी को भी बुला लिया। दोनों ने मिलकर उसे थप्पड़ मारे और महिला को थप्पड़ मारकर अंदर कुर्सी पर बैठा दिया। रेप का केस दर्ज कराने की धमकी देकर दोनों ने पैसों की डिमांड की। उसकी जेब से मोबाइल फोन निकाल जबरदस्ती उसके पेटीएम से 23 हजार रूपए अपने नंबर पर स्कैन करवा लिए। जेब से 20 हजार रूपए कैश निकाल लिए। इसके बाद धमकी देते हुए उसे और 1 लाख रूपए मंगवाने के लिए कहा। उसने भाई से 40 हजार रूपए मंगवाए। उसकी बाइक पर आरोपी उसे अनाज मंडी गेट पर ले गए, जहां उसने अपने एक दोस्त से 30 हजार रूपए कैश व 10 हजार रूपए उनके खाते में डलवाए। तीनों आरोपियों ने रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर उससे उक्त पैसे व मोबाइल फोन छीन लिए। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में युवक की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
पानीपत में हनी ट्रैप गिरोह का सदस्य गिरफ्तार:सब्जी विक्रेता को फंसाकर वसूले थे सवा लाख, पुलिस ने दिल्ली से दबोचा
4