हरियाणा के पानीपत जिले के बापौली गांव में स्थित आर्य समाज मंदिर में हवन कर रहे लोगों को पीटा गया। ये वारदात गांव की सरपंच के पति ने अपने साथियों संग मिलकर की है। जिसकी एक वीडियो भी सामने आई है। ये वारदात पुलिस की मौजूदगी में की गई है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि पुलिस दोनों पक्षों का झगड़ा सुलझाने के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन पीटने वाले लोग मान नहीं रहे। किसी तरह दोनों पक्षों को अलग-अलग किया गया। जिसके बाद आर्य समाज के लोग सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां वे अपना इलाज करवा रहे है। पहले यहां दी थी बस स्टैंड बनाने की मंजूरी, फिर प्रस्ताव लिया वापस मिली जानकारी के मुताबिक गांव बापौली में काफी पुराना आर्य समाज मंदिर है। गांव में बस स्टैंड न होने के चलते पिछले काफी समय से इस जगह पर बस स्टॉप बनाने का प्रस्ताव चल रहा है। बात यह भी सामने आई है कि आर्य समाज ट्रस्ट के लोगों ने मंदिर की जगह को बस स्टैंड बनाने के लिए मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद ही यहां का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया था। लेकिन अब उक्त जगह पर बस स्टैंड बनाने के लिए मना कर दिया था। विवाद के चलते सरपंच डिंपल के पति शिव कुमार रावल ने मंदिर पर ताला जड़ दिया था। अब 10 दिन बाद रविवार सुबह आर्य समाज के लोगों ने मंदिर का ताला तोड़ा वहां हवन करने लगे। जिसकी सूचना मिलने पर सरपंच पति कई लोगों के साथ वहां पहुंचा और बहस शुरू कर दी। मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
पानीपत में हवन करते हुए आर्य समाजी लोगों को पीटा:सरपंच पति साथियों संग पहुंचा मंदिर में; पुलिस की मौजूदगी में हुई घटना, VIDEO आया सामने
3