पानीपत में 14 वर्षीय छात्र की जोहड़ (तालाब) में डूबने से मौत हो गई। मृतक अभय उर्फ लव, जो कक्षा आठवीं का छात्र था, स्कूल की छुट्टी होने के कारण दोपहर को अपने साथियों के साथ गांव के बाहर स्थित काले वाले जोहड़ पर नहाने गया था। घटना समालखा के मनाना गांव की है। जोहड़ में नहाने के लिए छलांग लगाने के बाद अभय काफी देर तक पानी की सतह पर नहीं आया। जोहड़ की अधिक गहराई के कारण वह डूब गया। उसके साथियों ने मदद के लिए आवाज लगाई। मौके पर पशुओं को नहलाने आए गांववासियों ने बच्चे को जोहड़ से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इकलौता बेटा था
परिजन बच्चे को सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पूर्व सरपंच पति संदीप ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा हाल ही में जोहड़ की खुदाई कराई गई थी। जानकारी के अनुसार, जोहड़ की गहराई लगभग 17-18 फीट है, जिसमें करीब 15 फीट तक पानी भरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जोहड़ की गहराई आवश्यकता से ज्यादा कर दी गई है। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत भेजा गया है। अभय राकेश कुमार का इकलौता बेटा था, जिससे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
पानीपत में 14 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत:साथियों संग तालाब में नहाने गया, ग्रामीणों ने निकाला शव; इकलौता बेटा
2