हरियाणा के पानीपत में थाना इसराना पुलिस ने जौंधन कला गांव निवासी युवती को स्टडी वीजा पर आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 18 लाख 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान देहरा गांव निवासी विक्रम उर्फ विक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बातों में उलझाकर लिया झांसे
इसराना थाना प्रभारी SI महिपाल ने बताया कि जून 2024 में जौंधन कला गांव निवासी मोनिका ने शिकायत देकर बताया था कि वह बेटी को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहती थी। अगस्त 2023 में दूर का रिश्तेदार देहरा गांव निवासी विक्रम अपनी मां निर्मला व भाभी रिनू के साथ घर आए और तीनों मिलकर कहने लगे उनके पास विदेश भेजने का लाईसेंस है। वह कानूनी तरीके से उसकी बेटी को स्टडी वीजा पर आस्ट्रेलिया भेज देंगे। उसने विश्वास कर इसके लिए हां कर दी। तीन व चार अगस्त 2023 को तीनों ने उससे 21 लाख रुपए अलग अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए। पैसे लेने के बाद 30 दिन में वीजा दिलाने की बात कही। बाद में वीजा नहीं दिलाया तो उसने संपर्क किया, तीनों बहाने बाजी कर टालने लगे। उसके फोन भी उठाने बंद कर दिए। बाद में विक्रम ने उसके खाते में 2 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए और 7-7 लाख रुपए के दो चेक दिए। उसने बैंक में जाकर खाते में चेक लगाए, वे बाउंस हो गए। संपर्क करना चाहा तो आरोपियों ने धमकी दी कि दोबारा उनके पास आए या संपर्क करने की कोशिश की तो मां बेटी को जान से मार देगे।
पानीपत में 18 लाख ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार:स्टडी वीजा पर आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवती को लगाई थी चपत; पूछताछ के बाद भेजा जेल
3