हरियाणा के पानीपत शहर के न्यू रमेश नगर में स्थित 22 घंटे से एक बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोरों ने घर मेन गेट का ताला तोड़ा और भीतर घुसकर सारा सामान बिखेर दिया। इसके बाद भीतर से सोने-चांदी के आभूषण और कैश चुरा लिया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड नहीं हुए चोर
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में अनिल कुमार ने बताया कि वह न्यू रमेश नगर का रहने वाला है। 29 मई की शाम करीब 6 बजे अपने मकान का ताला लगाकर परिवार सहित इंद्री स्थित अपनी बहन के घर गया था। 30 मई की शाम करीब 4 बजे वे सभी घर पहुंचे। यहां पहुंचने पर देखा कि घर के मेन गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। इसके बाद वह घर के भीतर गया तो देखा कि सामान भी बिखरा हुआ था। परिवार ने अपने तौर पर सामान चेक किया तो घर से ढाई तोले वजनी 2 सोने की अंगूठी, 15 हजार कैश, 10 से 12 तोला वजनी चांदी के आभूषण व अन्य सामान गायब मिला। अनिल ने बताया कि वह एक प्राइवेट नौकरी करता है। चोरी में उसका 2 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। क्षेत्र में घर से काफी दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। इसी वजह चोर सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड नहीं हुए है। महज 22 घंटे के लिए बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया।
पानीपत में 22 घंटे से बंद मकान में चोरी:सोने-चांदी के आभूषण और कैश ले गए चोर; बहन के घर इंद्री गया था परिवार
5