हरियाणा के पानीपत शहर के जगजीवन राम कॉलोनी में एक पांच माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। मायका वालों का आरोप है कि दलबीर नगर स्थित ससुराल में पति और सास ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया था। मारपीट से ही महिला की तबीयत बिगड़ी। भाई-भाभी उसे सिविल अस्पताल ले गए। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शराब का आदी है जीजा, रोजाना करता मारपीट: प्रवीन जानकारी देते हुए प्रवीण ने बताया कि वह जगजीवन राम कॉलोनी का रहने वाला है। उसकी छोटी बहन 24 वर्षीय सोनिया थी, जिसने दलबीर नगर, कुटानी रोड निवासी आकाश के साथ करीब 2 साल पहले लव मैरिज की थी। आकाश शराब पीने का आदी है, जोकि नशे की हालत में सोनिया से रोजाना मारपीट करता था। सोनिया अब पांच माह की गर्भवती थी। 9 जुलाई को पति आकाश और सास संतोष ने सोनिया के साथ फिर मारपीट की। आरोप है कि उसके सिर पर गंभीर चोट मारी गई और गर्भावस्था के दौरान उसके पेट पर भी लात घुसे मारे और घर से बाहर निकाल दिया। दो दिन से मायका थी महिला
तभी से ही सोनिया मायका आ गई थी। 10 जुलाई की रात को सोनिया की बहुत ज्यादा तबीयत बिगड़ी। प्रवीण अपनी पत्नी सविता के साथ सोनिया को सरकारी अस्पताल ले पहुंचा, जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि आरोपी पति और सास की मारपीट से ही सोनिया की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हुई है।
पानीपत में 5 माह की गर्भवती की मौत:पति-सास पर मारपीट कर हत्या के आरोप; दो साल पहले की थी लव मैरिज
3