पानीपत में चोरों ने एक ही दिन में दो वारदातों को अंजाम दिया। मतलौड़ा के थाना इसराना क्षेत्र के गांव कारद में 33 केवी पावर हाउस से तार चोरी हुए। इसी क्षेत्र के गांव शाहपुर से एक ईको कार भी गायब हो गई। सेंचुरी कंपनी बीड 709 के कर्मचारी प्रवीण कुमार ने थाना इसराना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कंपनी भारत सरकार की मंजूरी से 33 केवी पावर हाउस का निर्माण कर रही है। एक जून की रात को चोर 2250 मीटर तार चुरा ले गए। चोरी के समय दो चौकीदार तैनात थे। चोरी हुए तारों की कीमत 6 लाख रुपए है। घर के बाहर से ईको कार चोरी दूसरी वारदात में शाहपुर निवासी पवन ने बताया कि वह टैक्सी चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है। एक जून की शाम को उसने अपनी ईको कार घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठा तो कार गायब थी। उसने आस-पास तलाश की, लेकिन कार का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है। चोरों की तलाश की जा रही है।
पानीपत में 6 लाख के बिजली तार चोरी:निजी कंपनी द्वारा बनाया जा रहा पावर हाउस, घर के बाहर से कार चुराई
4