1
हरियाणा के पानीपत में करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को ADC कार्यालय के सहायक योजना अधिकारी (APO) ईश्वर शर्मा को 1.75 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों करनाल में केस दर्ज कर लिया है। ACB इंचार्ज सतपाल ने बताया कि आरोपी APO ईश्वर शर्मा ने 9 लाख 68 हजार 530 रुपए के बिल की पेमेंट करने की एवज में 1.90 लाख रुपए की मांग की थी। ईश्वर शर्मा 15 हजार रुपए पहले ले चुका था। वो बकाया 1.75 लाख की मांग कर रहा था। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।