1
हरियाणा के पानीपत में जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय के एसडीएम कार्यालय से आरसी क्लर्क रिंकू जागलान को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लर्क को टीम ने सचिवालय की पार्किंग से ट्रैप लगाकर पकड़ा है। आरोपी तीन बाइकों की लोन फ्री आरसी बनाने की एवज में पिछले काफी समय से डिमांड कर रहा था। जिसकी शिकायत उपभोक्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल को दी। आरोपी के खिलाफ शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया और मंगलवार को ट्रैप लगाकर पकड़ लिया गया।